ETV Bharat / state

हरदोई: गंगा यात्रा में खाने के प्रबंध में लगी शिक्षकों की ड्यूटी, जांच के आदेश - administration gave orders for investigation

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गंगा यात्रा के दौरान गंगा दल के लिए खाने का प्रबंध देखने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी. प्रशासन ने मामले की जांच बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए गए हैं.

etv bharat
गंगा यात्रा.
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 2:48 PM IST

हरदोई: जिले में गंगा यात्रा के दौरान गंगा दल के लोगों के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ड्यूटी खाने के प्रबंध के लिए लगाई गई थी. इसका पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसको लेकर प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी. प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए हैं.

जानकारी देते सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव.

जिले के विकासखंड बिलग्राम और सांडी के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चतुर्वेदी ने पत्र जारी किया था. पत्र में गंगा यात्रा के दौरान गंगा दल के लोगों के लिए ठहरने और खाने-पीने के प्रबंध के लिए शिक्षकों और रसोइयों की ड्यूटी लगाई गई थी. खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया.

बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी जांच
प्रशासन ने इस मामले की जांच बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है. प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है और जांच में जो तथ्य पाए जाएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. दरअसल सिद्धार्थनगर में भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में महिला शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी, जहां काफी किरकिरी के बावजूद भी प्रशासनिक अफसर सबक नहीं ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन कर रहा कृतज्ञ राष्ट्र, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

बेसिक शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश पत्र जारी किया था. आदेश पत्र में शिक्षकों की ड्यूटी गंगा यात्रा के दौरान गंगाजल के लोगों के ठहरने के लिए लगाई गई थी. पूरे मामले की जांच बेसिक शिक्षा अधिकारी कर रहे हैं. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
-जंग बहादुर यादव, सिटी मजिस्ट्रेट

Intro:एंकर--हरदोई में गंगा यात्रा के दौरान गंगा दल के लोगों के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ड्यूटी गंगा यात्रा के दौरान खाने के प्रबंध के लिए लगाई गई थी जिसका पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसको लेकर प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी इस मामले में प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए हैं दिए हैं दर्शन सोशल मीडिया पर खंड शिक्षा अधिकारी बिलग्राम के द्वारा खाने के प्रबंध के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी प्रशासन का दावा है कि पूरे मामले की जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।Body:Vo--शिक्षकों की खाने के प्रबंध के लिए ड्यूटी लगाए जाने का यह मामला हरदोई जिले का है जहां विकासखंड बिलग्राम और सांडी के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चतुर्वेदी के द्वारा जारी किए गए एक पत्र में गंगा यात्रा के दौरान गंगा दल के लोगों के लिए ठहरने और खाने-पीने के प्रबंध के लिए शिक्षकों और रसोइयों की ड्यूटी लगाई गई थी खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी इस आदेश पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया इस मामले में प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी है प्रशासन का दावा है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है जांच में जो तथ्य पाए जाएंगे उसके मुताबिक कार्यवाही की जाएगी आपको बता दें कि इस सिद्धार्थनगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में महिला शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी इस मामले में काफी किरकिरी के बावजूद भी प्रशासनिक अफसर सबक नहीं ले रहे हैं।
बाइट-- जंग बहादुर यादव सिटी मजिस्ट्रेट हरदोईConclusion:Voc-- इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया की बेसिक शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा एक आदेश पत्र जारी किया गया था इस पूरे मामले की जांच बेसिक शिक्षा अधिकारी कर रहे हैं आदेश पत्र में शिक्षकों की ड्यूटी गंगा यात्रा के दौरान गंगाजल के लोगों के ठहरने के लिए लगाई गई थी इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्यवाही की जाएगी।
आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.