हरदोई: आगामी 10 सितंबर मंगलवार को संडीला में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक महावीर झंडा मेला और मोहर्रम को शांतिपूर्वक ढंग से निपटाने के लिए प्रशासन तैयार है. लिहाजा पुलिस ने पूरे कस्बे का ड्रोन कैमरे से निरीक्षण किया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसका अनुपालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मोहर्रम और महावीर झंडा मेला के चलते प्रशासन अलर्ट
- संडीला में आगामी 10 सितंबर को ऐतिहासिक महावीर झंडा मेला और दसवीं का मोहर्रम एक ही दिन मंगलवार को आयोजित होगा.
- महावीर झंडा मेला 150 सालों से ज्यादा समय से लगातार आयोजित होता चला आ रहा है, इसमें दूर-दूर से लोग झंडा लेकर हनुमान जी पर चढ़ाते हैं.
- दसवीं मोहर्रम को ताजिया और अलम का जुलूस भी निकाला जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शरीक होते हैं.
- प्रशासन दोनों त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी रख रहा है.
- प्रशासन का कहना है कि जो भी नियम के खिलाफ काम करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
महावीर झंडा मेला और मोहर्रम दोनों त्योहार एक ही दिन पड़ रहे हैं, लिहाजा शांतिपूर्वक ढंग से त्योहारों को निपटाने के लिए ड्रोन कैमरे से शहर की निगरानी कराई गई है. छतों पर रखे ईंट पत्थरों को हटाने के लिए कहा गया है. अगर इसका अनुपालन नहीं होता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-नागेश मिश्रा, सीओ संडीला