हरदोई: हरदोई में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. इसके तहत प्रशासन ने अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया था, लेकिन अवैध शराब के कारोबारी अपने भाई बेटी और पत्नी के नाम सरकारी शराब के ठेके लेने में कामयाब रहे थे.
प्रशासन ने शराब माफिया पूर्व ब्लाक प्रमुख के संबंधियों के सभी शराब के ठेकों पर जांच कराई तो जांच के दौरान मिलावटी शराब बेचे जाने की पुष्टि हुई तो प्रशासन ने सभी आवंटित शराब की दुकानों को निरस्त कर दिया है और इन सभी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है.
6 आवंटित शराब की दुकानों को किया निरस्त
- शराब माफिया पर हुई कार्रवाई का यह मामला हरदोई जिले का है.
- जहां प्रशासन ने शराब माफिया के भाई, बेटे और पत्नी पर कार्रवाई की है.
- शराब माफिया पूर्व ब्लाक प्रमुख पिहानी जेपी गुप्ता लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में शामिल रहा है.
- पुलिस ने इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी
- इसके बावजूद शराब माफिया ने अपने भाई, पत्नी और बेटे के नाम से कई शराब के ठेके आवंटित करा लिए हैं.
- प्रशासन ने इन सभी शराब के ठेकों पर आबकारी विभाग से जांच कराई.
- जांच में सभी शराब के ठेकों पर मिलावटी शराब बेची जा रही थी.
- प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सभी 6 आवंटित शराब की दुकानों को निरस्त कर दिया है.
शराब माफिया जेपी गुप्ता की पत्नी, भाई और बेटे के नाम से शराब के ठेके आवंटित थे. इन शराब के ठेकों पर आबकारी विभाग से जांच कराई गई तो पाया गया कि इन शराब के ठेकों पर मिलावटी शराब बेची जा रही है. जिसके क्रम में कार्रवाई करते हुए सभी 6 शराब की दुकानों को निरस्त कर दिया गया है. साथ ही इन सभी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है.
-संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी