ETV Bharat / state

बैंक मित्र से लूटकर गोली मारने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार - हरदोई में ऑपरेशन चक्रव्यूह

हरदोई में बैंक मित्र से लूट के मामले में फरार दोनों बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने लूट की नगदी और तमंचे भी बरामद किया है.

etv bharat
बैंक मित्र से लूट कर गोली मारने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 9:31 PM IST

हरदोईः जनपद में एसपी के निर्देशानुसार ऑपरेशन चक्रव्यूह (Operation Chakravyuh in Hardoi) चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन में पुलिस द्वारा रोकने पर दो शातिर अंतर्जनपदीय बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी. पुलिस टीम और बदमाशो की मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लग गई. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बदमाशो द्वारा बीते सप्ताह संडीला के बैंक मित्र के गोली मारकर की गयी लूट की घटना के अंजाम को स्वीकारा है.

बता दें कि कोतवाली संडीला (kotwali sandila) इलाके में पिछले हफ्ते बैंक मित्र ओम प्रकाश के गोली मारकर की गई लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने चक्रव्यूह रचकर चेकिंग शुरू कर दी थी. इस चेकिंग के दौरान बीती रात 27 सितंबर को संदिग्ध बाइक सवार दो लोगोंं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. जिसके बाद दोनों बदमाशो ने पुलिस टीम पर तमंचों से फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट की नगदी, एक बाइक, दो तमंचे, कारतूस व लूट का बैग और 52,900 रुपये भी बरामद कर लिया. शातिर बदमाश संतोष तिवारी व कल्लू दोनों सीतापुर जिले के निवासी हैं. पुलिस की पूछताछ में बदमाशो ने रेकी व मुखबिरी करने वाले साथियों के नाम भी पुलिस को बताया है. पुलिस की पूछताछ में बदमाशो ने बताया कि कछौना निवासी उनका एक साथी फरार हो गया है.

यह भी पढ़ें- हरदोई में डबल मर्डर, धारदार हथियार से गला काटकर बुजुर्ग दंपति की हत्या

एसपी राजेश द्विवेदी (SP Rajesh Dwivedi) ने पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तार बदमाशो के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया गिरफ्तार बदमाश सीतापुर जिले के निवासी हैं और हार्ड क्रिमिनल हैं. इन पर पहले से ही लूट व हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं. घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.


यह भी पढ़ें- पूर्व सपा विधायक दीपनारायण सिंह यादव 6 घंटे की रिमांड पर, 2 घंटे हुई पूछताछ

हरदोईः जनपद में एसपी के निर्देशानुसार ऑपरेशन चक्रव्यूह (Operation Chakravyuh in Hardoi) चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन में पुलिस द्वारा रोकने पर दो शातिर अंतर्जनपदीय बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी. पुलिस टीम और बदमाशो की मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लग गई. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बदमाशो द्वारा बीते सप्ताह संडीला के बैंक मित्र के गोली मारकर की गयी लूट की घटना के अंजाम को स्वीकारा है.

बता दें कि कोतवाली संडीला (kotwali sandila) इलाके में पिछले हफ्ते बैंक मित्र ओम प्रकाश के गोली मारकर की गई लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने चक्रव्यूह रचकर चेकिंग शुरू कर दी थी. इस चेकिंग के दौरान बीती रात 27 सितंबर को संदिग्ध बाइक सवार दो लोगोंं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. जिसके बाद दोनों बदमाशो ने पुलिस टीम पर तमंचों से फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट की नगदी, एक बाइक, दो तमंचे, कारतूस व लूट का बैग और 52,900 रुपये भी बरामद कर लिया. शातिर बदमाश संतोष तिवारी व कल्लू दोनों सीतापुर जिले के निवासी हैं. पुलिस की पूछताछ में बदमाशो ने रेकी व मुखबिरी करने वाले साथियों के नाम भी पुलिस को बताया है. पुलिस की पूछताछ में बदमाशो ने बताया कि कछौना निवासी उनका एक साथी फरार हो गया है.

यह भी पढ़ें- हरदोई में डबल मर्डर, धारदार हथियार से गला काटकर बुजुर्ग दंपति की हत्या

एसपी राजेश द्विवेदी (SP Rajesh Dwivedi) ने पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तार बदमाशो के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया गिरफ्तार बदमाश सीतापुर जिले के निवासी हैं और हार्ड क्रिमिनल हैं. इन पर पहले से ही लूट व हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं. घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.


यह भी पढ़ें- पूर्व सपा विधायक दीपनारायण सिंह यादव 6 घंटे की रिमांड पर, 2 घंटे हुई पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.