हरदोई: ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक के किनारे चहलकदमी कर रहे एक छात्र की रन थ्रू ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई. ट्रेन को आता देखकर कुछ लोगों ने इशारा करके छात्र को आगाह करने की कोशिश भी की, लेकिन ईयरफोन की धुन में उसने किसी का भी शोर नहीं सुना और ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
- मामला जिले के कोतवाली देहात इलाके के कोरिया गांव के पास का है.
- ट्रेन की चपेट में आने से लखनऊ-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर रामप्रताप की मौत हो गई.
- मृतक 20 वर्षीय युवक रामप्रताप कोरिया गांव के मजरा सुमोधा का रहने वाला था.
- स्थानीय लोगों ने बताया कि रामप्रताप कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चहलकदमी कर रहा था.
- रेलवे ट्रैक से तेज रफ्तार रन थ्रू ट्रेन गुजरी, जिसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गई.
- घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई में मुस्लिम समाज के लोग रावण का पुतला बनाकर दे रहे सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश
ट्रेन से कटकर एक 20 वर्षीय युवक की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि रामप्रताप नाम का युवक कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहा था. ईयर फोन की वजह से उसे ट्रेन की आहट नहीं लग पाई, जिसके चलते ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई.
-केजी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी हरदोई