हरदोई: जिले के कोतवाली हरपालपुर इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ. कोतवाली हरपालपुर के गांव सथरा की रहने वाली गोमती पत्नी गंगाराम अपने रिश्तेदार सत्येंद्र के साथ कोतवाली शाहाबाद इलाके स्थित आदमपुर गांव जा रहे थे. सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाली स्कॉर्पियो गाड़ी को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें:- बांदा: ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया रोड जाम
सड़क हादसे में स्कॉर्पियो की टक्कर से एक महिला और एक युवक की मौत हुई है. दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही दुर्घटना को अंजाम देने वाली स्कॉर्पियो गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है और उसके चालक की तलाश की जा रही है.
- आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक,हरदोई