हरदोईः जिले में 84 कोसी परिक्रमा के तीसरे पड़ाव पर बुधवार की देर शाम बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के बरौली बाजार में श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इसमें बुलंदशहर निवासी एक बुजुर्ग की मौत हो गई.
परिक्रमा में शामिल श्रद्धालु बरौली बाजार में आराम कर रहे थे. बाग में ही मधुमक्खियों का बड़ा सा छत्ता था. श्रद्धालुओं के मुताबिक बंदर ने पेड़ की डाल हिला दी और छत्ता दिगंबर सिंह लोधी (72) के ऊपर गिर गया. इससे वह पूरी तरह से मधुमक्खियों की चपेट में आ गए, जबकि उनके पास में मौजूद बघौली के तिकोना निवासी भैयालाल, बहराइच निवासी राममिलन और एक 11 वर्षीय बच्ची अनीता पुत्री राम मनोहर पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.
सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने कोथावां सीएचसी पहुंचाया. आधार कार्ड से दिगंबर सिंह लोधी की पहचान हुई. दिगंबर सिंह बुलंदशहर जिले के मोहम्मदपुर कला के रहने वाले थे. उनके साथ कुछ अन्य लोग भी थे. उन लोगों ने घरवालों को सूचना दी.
सामुदायिक स्वास्थ्य कोथावां केंद्र के चिकित्सक डॉ. रजनीश ने बताया कि मधुमक्खियों के काटने से बुलंदशहर जिले के मोहम्मदपुर कला के रहने वाले दिगंबर सिंह की मौत हुई है. जबकि 3 लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- दूसरे प्रदेशों से आने वाले यात्रियों का होगा कोरोना टेस्टः मुख्य सचिव