हरदोई: जिले में 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसके चलते जिले में शिक्षकों के चयन के लिए होने वाली काउंसलिंग को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज और आरआर इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. दोनों केंद्रों पर काउंसलिंग कराई जाएगी. दरअसल शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जनपद में रिक्तियों की संख्या 2450 है. ऐसे में 2450 शिक्षकों का चयन किया जाना है. यह संख्या प्रदेश में सीतापुर जिले के बाद दूसरे स्थान पर है.
यहां आवेदनकर्ताओं की संख्या भी अधिक रहेगी. जनपद में काउंसलिंग 3 जून से 6 जून के मध्य कराई जाएगी. जिसके चलते बेसिक शिक्षा विभाग तैयारियों को मुकम्मल करने में जुटा है. अब विभाग को प्रयागराज से आवेदकों की सूची आने का इंतजार है. आवेदकों की सूची आने के बाद दोनों केंद्रों पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए काउंसलिंग कराई जाएगी.
इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि जनपद में 2450 पद रिक्त हैं. शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए राजकीय इंटर कॉलेज और आरआर इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. दोनों केंद्रों पर अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जाएगी. तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. प्रयागराज से अभ्यर्थियों की सूची आना बाकी है, सूची आने के बाद काउंसलिंग कराई जाएगी.