हरदोई: जनपद में कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की तलाश के लिए 47 टीम गठित की गई हैं. 13 लोगों की पहचान कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर जांच के लिए सैंपल केजीएमयू भेजे गए हैं.
बिलग्राम में कर्फ्यू
हरदोई जिले के बिलग्राम में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद, कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही 47 टीम गठित की गई हैं, जो कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं. उन लोगों की खोजबीन की जा रही है.
13 लोग के सैंपल जांच के लिए भेजे गए
अभी तक प्रशासन को कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले 13 लोग मिले हैं. इनके सैंपल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे गए हैं. साथ ही उन्हें जिला अस्पताल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन अग्रिम कार्रवाई करेगा. फिलहाल कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले कस्बे के लोगों की तलाश की जा रही है.