ETV Bharat / state

हरदोई के 20 हजार लोग कर रहे जल संकट का सामना - हरदोई में पानी की समस्या

यूपी के हरदोई जिले में पानी की समस्या को लेकर करीब बीस हजार लोग परेशान हैं. इलाके में पानी की सप्लाई करने वाले टैंक की मोटर पिछले पन्द्रह दिनों से खराब पड़ी है, जिससे पानी की आपूर्ति ठप पड़ी है.

हरदोई के 20 हजार लोग कर रहे जल संकट का सामना
हरदोई के 20 हजार लोग कर रहे जल संकट का सामना
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 1:23 PM IST

हरदोई: जिले में हरपालपुर इलाके के करीब बीस हजार से अधिक लोग इस दौरान जल संकट का सामना करने को मजबूर हैं. विगत पन्द्रह दिनों से इलाके में फीडर की लाइन शार्ट होने के कारण पानी की टंकी द्वारा इलाके में जलापूर्ति ठप हो गई है. लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं. इस मामले पर जल निगम के अधिशासी अधिकारी ने कहा कि वे बिजली विभाग के जिम्मेदारों को अवगत करवा चुके हैं, जल्द ही फीडर से बिजली सप्लाई में आ रही दिक्कतों को दूर कर दिया जाएगा. फिलहाल स्थानीय लोग पेय जल के अभाव में रहने को मजबूर हैं.

हरदोई जिले के हरपालपुर इलाके के गुलौली गांव में मौजूद पानी की टंकी तक बिजली पहुंचाने वाले फीडर का केबल वायर करीब 15 दिनों से खराब पड़ा है, जिससे कि पानी की इलाके में जलापूर्ति ठप हो गई है. गलौली सहित हरपालपुर में लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. इन इलाकों की आबादी 25 हजार के करीब है. वहीं स्थानीय लोगों से बात करने पर उन्होंने पैदा हुई समस्याओं के बारे में बताया. लोगों के मुताबिक इलाके में कई दिनों से जलापूर्ति ठप पड़ी हुई है, जिस बारे में जिम्मेदारों को अवगत भी करा दिया गया है, लेकिन अभी तक किसी भी जिम्मेदार की नजर इस ओर नहीं पड़ रही है और न ही कोई इस समस्या का समाधान करने को तैयार है.

हरपालपुर इलाके के गुलौली गांव में 2010 में जल निगम द्वारा पांच सौ लीटर की क्षमता वाली एक पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था, जिसजे कि इलाके की जलापूर्ति की व्यवस्थाओं में सुधार लाया जा सके. इसके बाद 2016 में जल निगम ने इसे ग्राम पंचायत को हैंडओवर कर दिया था.

इस पर जल निगम के अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार त्रिपाठी ने जल्द ही समस्या का समाधान होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के जिम्मेदारों को सूचित कर दिया गया है. जल्द ही इलाके में जलापूर्ति व्यवस्था पूर्व की भांति हो जाएगी. फिलहाल हरपालपुर में कई गांवों के करीब 25 हजार लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.

हरदोई: जिले में हरपालपुर इलाके के करीब बीस हजार से अधिक लोग इस दौरान जल संकट का सामना करने को मजबूर हैं. विगत पन्द्रह दिनों से इलाके में फीडर की लाइन शार्ट होने के कारण पानी की टंकी द्वारा इलाके में जलापूर्ति ठप हो गई है. लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं. इस मामले पर जल निगम के अधिशासी अधिकारी ने कहा कि वे बिजली विभाग के जिम्मेदारों को अवगत करवा चुके हैं, जल्द ही फीडर से बिजली सप्लाई में आ रही दिक्कतों को दूर कर दिया जाएगा. फिलहाल स्थानीय लोग पेय जल के अभाव में रहने को मजबूर हैं.

हरदोई जिले के हरपालपुर इलाके के गुलौली गांव में मौजूद पानी की टंकी तक बिजली पहुंचाने वाले फीडर का केबल वायर करीब 15 दिनों से खराब पड़ा है, जिससे कि पानी की इलाके में जलापूर्ति ठप हो गई है. गलौली सहित हरपालपुर में लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. इन इलाकों की आबादी 25 हजार के करीब है. वहीं स्थानीय लोगों से बात करने पर उन्होंने पैदा हुई समस्याओं के बारे में बताया. लोगों के मुताबिक इलाके में कई दिनों से जलापूर्ति ठप पड़ी हुई है, जिस बारे में जिम्मेदारों को अवगत भी करा दिया गया है, लेकिन अभी तक किसी भी जिम्मेदार की नजर इस ओर नहीं पड़ रही है और न ही कोई इस समस्या का समाधान करने को तैयार है.

हरपालपुर इलाके के गुलौली गांव में 2010 में जल निगम द्वारा पांच सौ लीटर की क्षमता वाली एक पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था, जिसजे कि इलाके की जलापूर्ति की व्यवस्थाओं में सुधार लाया जा सके. इसके बाद 2016 में जल निगम ने इसे ग्राम पंचायत को हैंडओवर कर दिया था.

इस पर जल निगम के अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार त्रिपाठी ने जल्द ही समस्या का समाधान होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के जिम्मेदारों को सूचित कर दिया गया है. जल्द ही इलाके में जलापूर्ति व्यवस्था पूर्व की भांति हो जाएगी. फिलहाल हरपालपुर में कई गांवों के करीब 25 हजार लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.