हरदोई: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में बुधवार को कोरोना के 16 नए केस सामने आए हैं. इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है. प्रवासी श्रमिकों और उनके संपर्क में आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया था. इसके बाद सभी को संदिग्ध मानते हुए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर मलिहामऊ भेजा गया है.
ऐसे में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है. इनमें से 21 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. ऐसे में जनपद में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 58 हो गई है. सभी संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है.
जनपद में 16 नए कोरोना मरीज मिले हैं. सभी को उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है. जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 79 हो गई है. इन मरीजों में से 21 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. ऐसे में सक्रिय मरीजों की संख्या 58 हो गई है.
-संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी