हरदोई: लॉकडाउन के दौरान मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने के आरोप में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 36 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी और फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
प्रतिबंध के बावजूद भी सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने का मामला जिले के कोतवाली बिलग्राम इलाके का है. यहां पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के आरोप में जरसेना मऊ से 11 तो आलापुर से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य लोग मौके से फरार हैं. 36 लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट और लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया.
दरअसल, कोरोना वायरस के चलते सामूहिक रूप से धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस गिरफ्तार लोगों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. साथ ही फरार अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: पेड़ की डाल काटने पर युवक की गोली मारकर हत्या
कोतवाली बिलग्राम इलाके में अलग-अलग दो जगहों पर सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने की सूचना मिली थी. इस मामले में एक जगह से 11और एक जगह से 3 लोगों को सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और 36 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक