हापुड़ः जनपद के एक युवक ने श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी के लिए खून से खत लिखकर न्याय की मांग की है. जिसमें मेरठ कमिश्नरी आए मुख्यमंत्री से अनु त्यागी नहीं मिल पाई थी. जिसके बाद युवक ने सीएम को खून से पत्र लिखकर उनके लिए न्याय मांगा है.
बता दें कि हापुड़ के तलहेड़ा के रहने युवक ने अनु त्यागी और उनके परिवार के लिए न्याय मांगा है. युवक ने खून से खत लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है. इस खत में युवक ने लिखा है कि अनु त्यागी और उसके परिवार पर हो रहे अत्याचार बंद हों. इस प्रकरण की सीबीआई जांच कर उन्हें न्याय मिलना चाहिए.
यह भी पढ़ें- ट्विन टॉवर ध्वस्तीकरण पर बोले सीएम योगी, कड़ाई से हो सुरक्षा मानकों का पालन
बता दें कि श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी 26 अगस्त को मेरठ में त्यागी समाज के साथ धरने में मौजूद थीं. वहीं, मेरठ कमिश्नरी सभागार में सीएम योगी अपने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. बाहर अनु त्यागी कमिश्नरी पार्क में त्यागी समाज के धरने में पहुंची थी. यहां पहुंचकर अनु त्यागी ने अपने और परिवार की जान के खतरे की बात कही थी. इसके साथ ही अनु त्यागी ने सीएम से मिलने का प्रयास किया लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. मामले में अनु त्यागी ने मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल (MP Rajendra Agrawal) और नोएडा के सांसद महेश शर्मा (MP Noida Mahesh Sharma) पर षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री बोले, पीएम मोदी के कहने पर यूक्रेन और रूस ने रोक दिया था युद्ध