हापुड़: देश की जनता पानी के संकट से जूझ रही है और आने वाले दिनों में पानी की होने वाली समस्या को लेकर सरकार एवं सामाजिक संस्थाएं लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक कर रही हैं. वहीं आज नगर पालिका के जलकल विभाग की लापरवाही से पेय जल की पाइप लाइन फटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया.
हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद
- हापुड़ में नगरपालिका और जलकल विभाग की बड़ी लापरवाही से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया.
- पानी की पाइप लाइन फटने से घंटों तक पीने योग्य पानी बहता रहा.
- कृषि विभाग के कार्यालय में भी पानी भर गया.
- घंटों पानी बहने के बावजूद अधिकारी और कर्मचारी मौके पर देर से पहुंचे और उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.