हापुड़: दिल्ली एनसीआर से जुड़े हापुड़ में कोरोना कर्फ्यू(corona curfew) का जायजा लेने के लिए पुलिस अधिकारी शहर का भ्रमण कर रहे हैं. शुक्रवार की देर रात अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा, सीओ सिटी नगर कोतवाली और महिला थानाध्यक्ष ने शहर के मुख्य मार्गों सहित रेलवे स्टेशन में कोविड-19 की व्यस्थाओं का जायजा लिया.
रेलवे स्टेशन में व्यवस्थाओं को परखा
एएसपी सर्वेश मिश्रा ने सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय एवं नगर कोतवाली प्रभारी सोमबीर सिंह के साथ देर रात नेहरू चौक, रेलवे रोड और फ्रीगंज रोड से पैदल मार्च करते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन पर कोरोना कर्फ्यू और कोविड-19 नियमों के पालन संबंधी व्यवस्थाओं को परखा. एएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को शत-प्रतिशत कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में बाहर निकले लोगों एवं जरूरतमंदों को परेशान न किया जाए, लेकिन जो लोग कोरोना वायरस से बेखबर होकर बिना मास्क लगाए नियमों का उल्लंघन कर बाहर निकलें, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. एएसपी ने कहा कि अनावश्यक तौर पर कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.