हापुड़ः लोगों को ठगने के लिए शातिर ठग अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक मामला हापुड़ जिले से सामने आया है, जहां पर एक नटवरलाल ने पुलिस अफसर बनकर नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी कर दी. सिर्फ इतना ही नहीं यह शातिर ठग पुलिस की वर्दी पहनकर और हथियार लेकर रोज अपनी गाड़ी से दिल्ली आता-जाता था और सभी को यह बताता था कि वह दिल्ली पुलिस में है. दिल्ली पुलिस में अफसर बताकर लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर यह शातिर ठग लाखों रुपये ठग चुका है.
आपको बता दें कि पूरा मामला हापुड़ देहात थाना क्षेत्र का है. हापुड़ देहात थाना पुलिस ने शनिवार को एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पुलिस अफसर बताकर लोगों से ठगी करता था. आरोपी ठग पुलिस की वर्दी का रौब दिखाकर ठगी करने व रंगदारी मांगने का काम करता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दिल्ली पुलिस की वर्दी, एक कार, दो फर्जी नंबर प्लेट, एक एयर पिस्टल, मोबाइल, नगदी व अन्य सामान बरामद किया है.
इस पूरे मामले पर एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले थाने पर एक व्यक्ति ने सूचना दी कि सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने उसके साथ ठगी कर ली है. इसके साथ ही पीड़ित ने यह भी बताया कि आरोपी दिल्ली पुलिस के अधिकारी बनकर निकलते हैं और लोगों से ठगी करते हैं. सूचना मिलने के बाद इंटेलिजेंस यूनिट और देहात थाना पुलिस ने काफी दिनों तक आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी. उसके बाद यह तस्दीक हो गया कि आरोपी विवेक शर्मा अपने घर से दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर निकलता था.
दिल्ली पुलिस की वर्दी में ही आरोपी अपनी वैगनआर कार से दिल्ली जाता था और शाम को वापस आता था. दिल्ली में भी वर्दी में ही यह काफी लोगों से मिलता-जुलता था. जब आरोपी को गिरफ्तार किया गया तो आरोपी के पास से दिल्ली पुलिस की सर्दी और गर्मी की वर्दी और बैरियर पर रात को चेकिंग करने वाली जैकेट, दिल्ली पुलिस की टोपी, बेल्ट और पुलिस के सभी आर्टिकल बरामद हुए हैं. आरोपी ने अपने पास एक नकली एयर पिस्टल भी रखी हुई थी, जिसमें पुलिस की डोरी लगा रखी थी. जिससे लोगों को लगे कि यह पुलिस की ही पिस्टल है.
आरोपी ने यह भी बताया कि दिल्ली के एक थाने में आई कार्ड गुम होने की आरोपी ने रिपोर्ट भी दर्ज करा रखी है. आरोपी ने यह भी बताया कि आरोपी ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर काफी लोगों से पैसे लेकर ठगी की है और दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर ही आरोपी सभी टोल प्लाजा आराम से पार कर लेता था. आरोपी के पास से एक वैगनआर गाड़ी, कुछ पैन कार्ड व अन्य आर्टिकल भी बरामद हुए हैं. जिन लोगों से ठगी की गई, उनसे बात की जा रही है व आरोपी का अन्य आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. आरोपी दिल्ली पुलिस और अन्य सरकारी महकमों में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता था. आरोपी सभी से यह कहता था कि उसकी दिल्ली पुलिस और अन्य जगह अच्छी खासी जान पहचान है.
पढ़ेंः बहनोई को फंसाने के लिए मामा-भांजे ने की थी रिश्तेदार वृद्ध महिला की हत्या