हापुड़: जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित मोहल्ला मदपुरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में देर रात भीषण धमाका हुआ. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इस विस्फोट में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
- मोदीनगर रोड स्थित मोहल्ला मदपुरा में 9 महीने से अवैध पटाखे और बम बनाने का काम चल रहा था.
- जिसकी जानकारी पुलिस व स्थानीय प्रशासन को नहीं लग पाई.
- अवैध फैक्ट्री के आस-पास लोग झोपड़ी डालकर रहते हैं. अब पुलिस उनके बारे में भी जानकारी हासिल करने में जुटी है.
- घटना के बाद स्थानीय पुलिस इस घटना को लेकर गम्भीर है और मामले की हर पहलू से जांच करने में जुटी है.
- इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल दोनों युवकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.