हापुड़ : जनपद में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपनी बेटी का गला काट कर उसकी हत्या कर दी. लड़की के पिता ने निर्दयी मां की कहानी पुलिस को बताई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी मां को पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई और उससे हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
इस कारण से मां ने की अपनी बेटी की हत्या
- सदर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह रोड गली नम्बर 4 में रहने वाली नूरनिशां के पति समीर ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी नूर निशा नगमा से व्यापार कराना चाहते हैं, जिसके लिए नगमा तैयार नहीं थी और विरोध किया, जिसको लेकर मां ने अपनी 20 वर्षीय बेटी नगमा का गला काटकर मौत के घाट उतार दिया.
- आस पड़ोस की लोगों की मानें तो नगमा की हत्या अवैध संबंधों के चलते नूरनिशां ने की है.
- हालांकि पुलिस एफआईआर में लगाए आरोप एवं हत्या के पीछे के कारणों की गहनता से जांच कर रही है कि इतनी बड़ी घटना को इतनी सहजता से कैसे अंजाम दे दिया गया.
- इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि गली नंबर चार में एक लड़की की हत्या कर दी गई है. मौके पर कोतवाली इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ पहुंचे. वहां एक लड़की का गला कटा हुआ शव मिला, जिसके गले पर चाकू के निशान थे. उसके पति ने मुकदमा दर्ज कराया कि लड़की की मां ने ही लड़की की हत्या की है. जब पुलिस ने जांच की तो यह साबित हुआ कि मां ने ही लड़की की हत्या की है. जिसके बाद पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
-राजेश कुमार, डीएसपी, हापुड़