हापुड़: जनपद की गढ़ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सब्जी बेचने वाले युवक की पीटकर हत्या कर दी. पुलिस को दी गई शिकायत में मारे गए युवक के परिजनों ने यह दावा किया कि कुछ लोगों ने ट्रक से बैटरी चोरी करने के शक में उसकी हत्या की है. मारे गए युवक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 4 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
एएसपी मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हापुड़ के गढ़ क्षेत्र में पुलिस को एक सूचना मिली थी कि मेरठ अस्पताल में दो युवक एक मृत शख्स को लेकर पहुंचे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची. गढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान गढ़ निवासी नदीम के तौर पर हुई. पुलिस ने तफ्तीश के बाद मारे गए युवक के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें मेरठ के अस्पताल में शव होने की सूचना दी. नदीम के परिजनों ने आरोप लगाया है कि चार लोगों ने पीटकर उसकी हत्या कर दी है. परिजनों की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक. गढ़ कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में रहने वाला युवक नदीम सब्जी बेच कर अपने परिवार को पालता था. बताया जा रहा है कि, नदीम सुबह भी घर से सब्जी बेचने निकला था. इसके बाद उसके परिजनों को पुलिस से खबर मिली कि नदीम मेरठ अस्पताल में मृत अवस्था में है. एएसपी मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़े-कर्बला के पीछे मिला 2 वर्षीय मासूम बच्चे का शव, सुबह से था लापता
यह भी पढ़े-ऑनलाइन ऐप से लोन बनी मुसीबत, न्यूड तस्वीरों से किया गया ब्लैकमेल