हापुड़ः गजरौला से खुर्जा की ओर जा रही एक मालगाड़ी का इंजन शनिवार को बेपटरी हो गया. सूचना मिलते ही विभाग हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मालगाड़ी के इंजन डिरेल होने के कारण दिल्ली-मुरादाबाद अप-डाउन ट्रैक घंटों बाधित रहा. जिसकी वजह से करीब 1 दर्जन ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ.
बता दें कि मालगाड़ी शनिवार को गजरौला से माल खाली कर खुर्जा यार्ड जा रही थी. मालगड़ी जब रेलवे स्टेशन के यार्ड पर पहुंचने वाली थी कि अचानक बिजली से संचालित इंजन के पीछे लगा दूसरा इंजन पटरी से उतरा गया. इसकी सूचना मालगाड़ी में तैनात स्टाफ ने कंट्रोल रूम को दी. सूचना पर पहुंचे अधिकारी मालगाड़ी को ट्रैक को हटाने के लिए टीम बुलाया. इस दौरान दिल्ली-मुरादाबाद अप-डाउन ट्रैक पर आने वाली ट्रेनों का संचालन बाधित रहा.
इसे भी पढ़ें-जिन महिलाओं के साथ हुई थी अभद्रता, उनसे मिलीं प्रियंका, योगी और मोदी पर साधा निशाना