हापुड़ः जिले में बाढ़ की वजह से गढ़मुक्तेश्वर देहात क्षेत्र के लखीरा, सतरपुर, नयागांव, इनायतपुर, सागरपुर सहित एक दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है और सड़कों पर पानी लबालब भरा हुआ है. बाढ़ की वजह से ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं किसानों कि सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न होने के कारण बर्बाद होने कि कगार पर है.
पहाड़ों में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढता ही जा रहा है. किनारे बसे गांवों की बिजली भी विभाग द्वारा काट दी गई है. गंगा नदी किनारे बसे गांव के किसानों की नींद हराम हो गई है. ग्रामीणों को भय है कि ज्यादा बाढ़ आ गई तो उनका गांव में रहना मुश्किल हो जाएगा.
बाढ़ प्रभावित गांव के किसान सोहन ने बताया कि पशुओं के लिए चारा नहीं मिल पा रहा है और फसल बर्बाद हो गई है. आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घरों में रखा सामान भी पूरी तरह से भीग गया है, बिजली नहीं होने के कारण उनके मोबाइल फोन चार्ज नही हैं. किसानों ने बताया कि अभी तक किसी अधिकारी ने गांव वालों की सुध नहीं ली है.