हापुड़: जिले के पुलिस सिंभावली थाना क्षेत्र के देवली में आज रविवार को दिन निकलते ही बदमाशों का आतंक देखने को मिला. मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों पर हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. इस सनसनीखेज घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत है.
इस मामले में एएसपी मुकेश चंद मिश्रा ने कहा कि सुबह करीब 6:15 सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव देवली में सुजीत अपने दो साथियों के साथ घूमने के लिए निकला था. सुजीत और उसके साथियों पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है. तीनों घायलों को मेरठ रेफर कर दिया गया है. घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़े-शाहजहांपुर में नकली खाद की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव देवली में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में सुजीत सहित तीन लोगों को गोलियां लगी हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर हालत को देखते हुए तीनों घायलों को मेरठ रेफर कर दिया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
एसपी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया है. अज्ञात बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग कर मॉर्निंग वॉक पर निकले 3 लोगों को गोली मारने का उद्देश्य क्या है इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़े-बदमाशों की आपसी कहासुनी को लेकर फायरिंग में एक युवक की मौत, दूसरा घायल