हापुड़: जिल के रिहायशी इलाके में सालों से चल रही जूता फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. मजदूरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं.
वहीं भीषण आग को बुझाने के लिए मेरठ और गाजियाबाद से भी दमकल की गाड़िया मौके पर बुलाई गईं. वहीं आग लगने से करीब लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. साथ ही अधिकारी फैक्ट्री के मानकों की जांच भी कर रहे हैं.
- जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के रिहायशी मधुवन कॉलोनी स्थित जूता फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई.
- मजदूरों ने आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
- मजदूरों ने फैक्ट्री से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई.
- फैक्ट्री में आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई.
- सूचना मिलते ही दमकल के अधिकारी गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए.
- घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
इसे भी पढ़ें-हापुड़: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
वहीं फैक्ट्री में आग लगने की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. ऐसी कई और फैक्ट्री घनी आबादी में चल रही हैं, जिसको लेकर स्थानीय लोग दहशत में हैं.