हापुड़: जनपद के एक गांव में अनोखा मामला सामने आया है. इस मामले में पिकअप गाड़ी ने एक कुत्ते को टक्कर मार दी. जिससे कुत्ते की मौत हो गई. मालिक ने कुत्ते की मौत के मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है.
थाना हाफिजपुर के गांव मुबारकपुर निवासी अंकित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि उनके पालतू कुत्ते को सहकारी डेरी पर दूध लेकर आने वाली गाड़ी ने टक्कर मार दी है. गाड़ी चालक तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाता है. जिससे अंकित के पालतू कुत्ते की मौत हो गई. अंकित ने अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में कर रही है.
यह भी पढ़ें-उड़ीसा से आए पर्यटक की पत्नी गुमशुदा, दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर पीड़ित
क्षेत्राधिकारी डॉक्टर तेजवीर सिंह का कहना है कि हाफिजपुर के गांव उबारपुर निवासी अंकित ने हाफिजपुर थाने पर तहरीर देकर बताया था कि पिकअप गाड़ी के चालक ने तेजी और लापरवाही से गाड़ी चला कर उसके पालतू कुत्ते को मार दिया. थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप