ETV Bharat / state

बारिश में कच्चे मकान की छत गिरने से छह बच्चे दबे, दो की मौत - crime news

हापुड़ में बारिश से कच्चे मकान की छत गिरने से छह बच्चे दब गए. हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 6:42 PM IST

हापुड़ः जिले के धौलाना थाना क्षेत्र के गांव में बारिश में कच्चे मकान की छत गिरने से छह बच्चे दब गए. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई. हादसे के बाद हड़कंप मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक बच्चे की हालत गंभीर बनाई जा रही है. सूचना पर आलाअधिकारी पहुंच गए हैं.

एसडीएम बोले, हर संभव मदद मिलेगी.

जानकारी के मुताबिक, मामला जनपद हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के ग्राम सोलाना का है. ग्राम सोलाना निवासी रहीमुद्दीन और अलीमुद्दीन का परिवार कच्चे मकान में रह रहा था. 3 दिन से लगातार रुक- रुककर बारिश हो रही है. लगातार बारिश होने के कारण आज इनके कच्चे मकान की छत अचानक भरभरा कर गिर गई. कच्चे मकान की छत गिरने से घर में खेल रहे छह बच्चे छत के नीचे दब गए.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में जेल जाने के डर से युवक ने थाने में निगली छिपकली, पुलिस के उड़े होश

जैसे ही पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना मिली वे दौड़कर पहुंचे और मलबे के नीचे दबी खुशी, माहिरा , माहिम, आफिया, मुस्कान और रुखसार को बाहर निकाला. सभी को धौलाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने खुशी (8) और माहिरा (3) को मृत घोषित कर दिया. वहीं, माहिम (8) की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे हापुड़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. अन्य बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

वहीं, हादसे की सूचना पर सीओ पिलखुवा वरुण मिश्रा और एसडीएम धौलाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने बचाव कार्य कराया. इस पूरे मामले पर धौलाना एसडीएम संतोष उपाध्याय ने बताया कि धौलाना के गांव सोलाना में एक कच्चा मकान ढह गया है. मलबे के नीच दबकर दो बच्चों की मौत हो गई है जबकि चार बच्चे घायल हैं. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. दैवीय आपदा से हुए हादसे के चलते सरकार की ओर से उनकी हर संभव मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः अतीक-अशरफ की हत्या के पीछे कौन ?, पता नहीं लगा सकी एजेंसियां, चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी

हापुड़ः जिले के धौलाना थाना क्षेत्र के गांव में बारिश में कच्चे मकान की छत गिरने से छह बच्चे दब गए. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई. हादसे के बाद हड़कंप मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक बच्चे की हालत गंभीर बनाई जा रही है. सूचना पर आलाअधिकारी पहुंच गए हैं.

एसडीएम बोले, हर संभव मदद मिलेगी.

जानकारी के मुताबिक, मामला जनपद हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के ग्राम सोलाना का है. ग्राम सोलाना निवासी रहीमुद्दीन और अलीमुद्दीन का परिवार कच्चे मकान में रह रहा था. 3 दिन से लगातार रुक- रुककर बारिश हो रही है. लगातार बारिश होने के कारण आज इनके कच्चे मकान की छत अचानक भरभरा कर गिर गई. कच्चे मकान की छत गिरने से घर में खेल रहे छह बच्चे छत के नीचे दब गए.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में जेल जाने के डर से युवक ने थाने में निगली छिपकली, पुलिस के उड़े होश

जैसे ही पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना मिली वे दौड़कर पहुंचे और मलबे के नीचे दबी खुशी, माहिरा , माहिम, आफिया, मुस्कान और रुखसार को बाहर निकाला. सभी को धौलाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने खुशी (8) और माहिरा (3) को मृत घोषित कर दिया. वहीं, माहिम (8) की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे हापुड़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. अन्य बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

वहीं, हादसे की सूचना पर सीओ पिलखुवा वरुण मिश्रा और एसडीएम धौलाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने बचाव कार्य कराया. इस पूरे मामले पर धौलाना एसडीएम संतोष उपाध्याय ने बताया कि धौलाना के गांव सोलाना में एक कच्चा मकान ढह गया है. मलबे के नीच दबकर दो बच्चों की मौत हो गई है जबकि चार बच्चे घायल हैं. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. दैवीय आपदा से हुए हादसे के चलते सरकार की ओर से उनकी हर संभव मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः अतीक-अशरफ की हत्या के पीछे कौन ?, पता नहीं लगा सकी एजेंसियां, चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.