ETV Bharat / state

Hapur News : संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही को सर्विस राइफल से लगी गोली, मौत - constable suicide in hapur

Hapur News
Hapur News
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 9:08 AM IST

Updated : Mar 11, 2023, 11:39 AM IST

09:01 March 11

संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही को सर्विस राइफल से लगी गोली, मौत

सिपाही की सर्विस राइफल से गोली लगने से मौत

हापुड़: कोतवाली क्षेत्र में स्थित पुलिस लाइन में एक सिपाही को संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली लग गई. आवाज सुनकर आसपास के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलते ही उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सिपाही को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि बिजनौर निवासी सिपाही अंकित पुलिस लाइन में क्वार्टर गार्ड की ड्यूटी पर तैनात था. अंकित 17 फरवरी को गाजियाबाद पीएसी से हापुड़ पुलिस लाइन आया था. शुक्रवार भोर में करीब 4:30 बजे गोली की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि सिपाही को अपनी लाइसेंसी रायफल से गोली लगी है. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उच्च अधिकारियों को तुरंत सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद सिपाही को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह सूचना मृतक सिपाही के परिजनों को दी गई. हालांकि, प्रथम दृष्टयता मामला आत्महत्या का लग रहा है. लेकिन, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से मामला संदिग्ध भी प्रतीत हो रहा है. पुलिस अधिकारी पूरे मामले में जांच की बात कह रहे हैं.

इस पूरे घटनाक्रम में एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस लाइन में जो क्वार्टर गार्ड है, वहां पर सिपाही अंकित कुमार तैनात है. यह मूलरूप से बिजनौर का रहने वाला है. 17 फरवरी को पीएसी गाजियाबाद से जनपद में इसका आगमन हुआ था. सूचना मिली थी कि उसने अपनी सर्विस राइफल से सुसाइड कर लिया है. सूचना पर सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनके घर वालों को सूचित किया गया. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. जो पुलिसकर्मी साथ में तैनात थे, उनसे भी पूछताछ की जाएगी. इस पूरे मामले की बारीकी से जांच की जाएगी और जल्द इस पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: Jhansi Police Encounter: डकैती डालने वाले दो बदमाश पुलिस फायरिंग में घायल, अन्य फरार

09:01 March 11

संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही को सर्विस राइफल से लगी गोली, मौत

सिपाही की सर्विस राइफल से गोली लगने से मौत

हापुड़: कोतवाली क्षेत्र में स्थित पुलिस लाइन में एक सिपाही को संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली लग गई. आवाज सुनकर आसपास के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलते ही उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सिपाही को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि बिजनौर निवासी सिपाही अंकित पुलिस लाइन में क्वार्टर गार्ड की ड्यूटी पर तैनात था. अंकित 17 फरवरी को गाजियाबाद पीएसी से हापुड़ पुलिस लाइन आया था. शुक्रवार भोर में करीब 4:30 बजे गोली की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि सिपाही को अपनी लाइसेंसी रायफल से गोली लगी है. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उच्च अधिकारियों को तुरंत सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद सिपाही को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह सूचना मृतक सिपाही के परिजनों को दी गई. हालांकि, प्रथम दृष्टयता मामला आत्महत्या का लग रहा है. लेकिन, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से मामला संदिग्ध भी प्रतीत हो रहा है. पुलिस अधिकारी पूरे मामले में जांच की बात कह रहे हैं.

इस पूरे घटनाक्रम में एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस लाइन में जो क्वार्टर गार्ड है, वहां पर सिपाही अंकित कुमार तैनात है. यह मूलरूप से बिजनौर का रहने वाला है. 17 फरवरी को पीएसी गाजियाबाद से जनपद में इसका आगमन हुआ था. सूचना मिली थी कि उसने अपनी सर्विस राइफल से सुसाइड कर लिया है. सूचना पर सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनके घर वालों को सूचित किया गया. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. जो पुलिसकर्मी साथ में तैनात थे, उनसे भी पूछताछ की जाएगी. इस पूरे मामले की बारीकी से जांच की जाएगी और जल्द इस पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: Jhansi Police Encounter: डकैती डालने वाले दो बदमाश पुलिस फायरिंग में घायल, अन्य फरार

Last Updated : Mar 11, 2023, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.