हापुड़: हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र का है. कार सवार हथियार बंद बदमाशों ने पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बाईक से जा रहे बीजेपी नेता की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए.
दिनदहाड़े हुई इस घटना की वजह से इलाके में दहशत का माहौल है. मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं.
- राकेश शर्मा बीजेपी के मंडल महामंत्री पद पर थे. वह एक विद्यालय में शिक्षक भी थे.
- सोमवार की सुबह स्कूल जाते समय रास्ते में कार सवार लोगों से उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
- इसी दौरान अचानक कार सवार अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
- कई गोलियां उनको लगीं और वह लहूलुहान होकर रास्ते में गिर गए.
- घटना को अंजाम देकर कार सवार बदमाश फरार हो गए.
घटना सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और भारी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई. आनन-फानन में बीजेपी नेता को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है.