हापुड़: भले ही योगी सरकार प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने की लाख कोशिशें कर रही हो, लेकिन अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र का है, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े भाजपा नेता राकेश शर्मा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी.
आपको बता दें कि भाजपा नेता राकेश शर्मा भाजपा के मंडल महामंत्री थे. राकेश शर्मा जब पढ़ाने के लिए स्कूल जा रहे थे, उस वक्त बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.