ETV Bharat / state

हमीरपुर: पशुबाड़े में चारपाई पर पड़ा मिला युवक का शव

यूपी के हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव में रविवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घर के भीतर बने पशु बाड़े में युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई. वहीं मृतक के पिता ने गांव के चौकीदार व उसके दो बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है.

संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत.
संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत.
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 7:57 PM IST

हमीरपुर: जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव में रविवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घर के भीतर बने पशु बाड़े में युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई. वहीं मृतक के पिता ने गांव के चौकीदार व उसके दो बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है.

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, पतारा गांव निवासी शिवपाल ने घर के भीतर बने पशु बाड़े में चारपाई पर 27 वर्षीय नाती अनुराग का शव देखा. जिसे देखते ही उसके मुंह से चीख निकल गई. उसने इसकी जानकारी मृतक के पिता राकेश को दी. राकेश ने मौके पर पहुंच कर देखा तो मृतक के गले में कसाव के निशान के साथ ही दाहिने पैर के अंगूठे में चोट के निशान मिले.

उसने पुलिस को सूचना दी. मामले की पड़ताल के लिए मौके पर एएसपी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. साथ ही जांच के लिए फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड व फारेंसिक टीम भी बुलाई. वहीं मृतक के पिता ने पड़ोस में रहने वाले गांव के चौकीदार श्रीपाल व उसके बेटों शिशु कुमार व शैलेंद्र पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है.

सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा. प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.

हमीरपुर: जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव में रविवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घर के भीतर बने पशु बाड़े में युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई. वहीं मृतक के पिता ने गांव के चौकीदार व उसके दो बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है.

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, पतारा गांव निवासी शिवपाल ने घर के भीतर बने पशु बाड़े में चारपाई पर 27 वर्षीय नाती अनुराग का शव देखा. जिसे देखते ही उसके मुंह से चीख निकल गई. उसने इसकी जानकारी मृतक के पिता राकेश को दी. राकेश ने मौके पर पहुंच कर देखा तो मृतक के गले में कसाव के निशान के साथ ही दाहिने पैर के अंगूठे में चोट के निशान मिले.

उसने पुलिस को सूचना दी. मामले की पड़ताल के लिए मौके पर एएसपी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. साथ ही जांच के लिए फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड व फारेंसिक टीम भी बुलाई. वहीं मृतक के पिता ने पड़ोस में रहने वाले गांव के चौकीदार श्रीपाल व उसके बेटों शिशु कुमार व शैलेंद्र पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है.

सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा. प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.