हमीरपुर: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित बेतवा नदी के पुल से एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी. सूचना पर पहुंची पुलिस समेत दमकल टीम व गोताखोरों ने घण्टों युवक की तलाश की, लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं चल सका.
नाव के जरिए हो रही तलाश
सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि चश्मदीदों के मुताबिक युवक पहले पुल की रेलिंग में लटका रहा और फिर नदी में छलांग लगा दी. कुछेछा चौकी इंचार्ज पंकज तिवारी व कोतवाली के एसआई सुशील यादव ने कई कॉन्स्टेबल के साथ नाव के जरिए युवक की तलाश की, लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चला. हालांकि दमकल समेत गोताखोरों की टीम अभी भी नदी में युवक की तलाश में लगी हुई है.