हमीरपुर: चौथे चरण के तहत हमीरपुर संसदीय सीट पर मतदान शुरु हो गया है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में 100 मॉडल बूथ बनाए गए हैं. इन मॉडल बूथों पर मतदाताओं की मूलभूत सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बनाए100 मॉडल बूथ
- जिले में मतदान के लिए 927 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
- मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए100 मॉडल बूथ बनाए गए हैं.
- इन मॉडल बूथों पर मतदाताओं की मूलभूत सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा.
- सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल के साथ-साथ अर्धसैनिक बल को भी तैनात किया गया है.
- जिले में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में है.
- इनके भाग्य का फैसला आज 17,47,401 मतदाता करेंगे.
मतदान केंद्रों पर सभी सुविधाओं का ख्याल रखने के साथ-साथ सेल्फी प्वाइंट बनाए भी गए हैं, साथ ही हर बूथ पर पहले 5 मतदाताओं को जिला प्रशासन की ओर से गुलाब का फूल भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.