ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश को लेकर महिलाओं के बीच मारपीट, Video Viral - हमीरपुर में महिलाओं की मारपीट

हमीरपुर में पुरानी रंजिश को लेकर महिलाओं में जमकर मारपीट हुई. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
दो पक्षों की महिलाओं के बीच जमकर मारपीट
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 2:58 PM IST

हमीरपुर: जनपद के राठ कोतवाली कस्बे के जुगियाना इलाके में पुरानी रंजिश के चलते शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में एक पक्ष की महिलाएं दूसरे पक्ष की महिलाओं पर लाठी-डंडों और लात घूंसों से जमकर हमला कर गाली-गलौज और मारपीट करती हुई नजर आ रही हैं. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों की 5 महिलाएं घायल हुईं हैं. घटना के बाद दोनों पक्षों की महिलाओं ने एक दूसरे के विरुद्ध राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


राठ कस्बे के जोगियाना इलाके की महिला गुड़िया पुत्री इसरार ने राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली महिला उवैदा पत्नी बकरीदी, जैनब पत्नी अहमद और सिमरन पुत्री बकरीदी और दानिश पुत्र बकरीदी पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ गाली गलौज करने लगे. साथ ही उसके पिता के ई-रिक्शा पर रखे हुए कपड़ों को फेंकने लगे. जब उसने गाली गलौज करने और कपड़े फेंकने का विरोध किया तो उक्त सभी लोगों ने लाठी-डंडों और लात घूंसों से उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. मारपीट होती देखकर जब उसकी मां मीना और बहन साबरी उसे बचाने के लिए दौड़ीं तो उक्त दबंग महिलाओं ने उनकी भी जमकर पिटाई कर दी.

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों की महिलाओं के बीच जमकर मारपीट

इसे भी पढ़े-वन मंत्री के भतीजे ने रेस्टोरेंट में मारपीट कर किया हंगामा

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दबंग महिलाओं के चंगुल से उन्हें मुक्त कराया. वहीं, दूसरे पक्ष से जैनब और उबैदा ने बताया कि गुड़िया और उसकी मां मीना ने बिना किसी बात के गाली गलौज और लाठी-डंडों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. इस मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कमल ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़े-प्रयागराज में चोर समझकर 2 युवकों की लाठी-डंडों से पिटाई, एक की मौत दूसरा गंभीर

हमीरपुर: जनपद के राठ कोतवाली कस्बे के जुगियाना इलाके में पुरानी रंजिश के चलते शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में एक पक्ष की महिलाएं दूसरे पक्ष की महिलाओं पर लाठी-डंडों और लात घूंसों से जमकर हमला कर गाली-गलौज और मारपीट करती हुई नजर आ रही हैं. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों की 5 महिलाएं घायल हुईं हैं. घटना के बाद दोनों पक्षों की महिलाओं ने एक दूसरे के विरुद्ध राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


राठ कस्बे के जोगियाना इलाके की महिला गुड़िया पुत्री इसरार ने राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली महिला उवैदा पत्नी बकरीदी, जैनब पत्नी अहमद और सिमरन पुत्री बकरीदी और दानिश पुत्र बकरीदी पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ गाली गलौज करने लगे. साथ ही उसके पिता के ई-रिक्शा पर रखे हुए कपड़ों को फेंकने लगे. जब उसने गाली गलौज करने और कपड़े फेंकने का विरोध किया तो उक्त सभी लोगों ने लाठी-डंडों और लात घूंसों से उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. मारपीट होती देखकर जब उसकी मां मीना और बहन साबरी उसे बचाने के लिए दौड़ीं तो उक्त दबंग महिलाओं ने उनकी भी जमकर पिटाई कर दी.

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों की महिलाओं के बीच जमकर मारपीट

इसे भी पढ़े-वन मंत्री के भतीजे ने रेस्टोरेंट में मारपीट कर किया हंगामा

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दबंग महिलाओं के चंगुल से उन्हें मुक्त कराया. वहीं, दूसरे पक्ष से जैनब और उबैदा ने बताया कि गुड़िया और उसकी मां मीना ने बिना किसी बात के गाली गलौज और लाठी-डंडों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. इस मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कमल ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़े-प्रयागराज में चोर समझकर 2 युवकों की लाठी-डंडों से पिटाई, एक की मौत दूसरा गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.