हमीरपुर: जरिया और चिकासी थाना क्षेत्र में बीते 24 घंटो में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है. पहला हादसा मूर्ति विसर्जन के लिए पैदल जा रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. इस दौरान मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया. जबकि चिकासी थाना क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई.
बता दें कि पहला मामला जरिया थाना क्षेत्र के गोहांड गांव का है. यहां के निवासी जगदीश लोधी का बेटा विपिन(22) बीते बुधवार की रात 10 बजे मूर्ति विसर्जन के लिए मोहाना घाट जा रहा था. गोहांड तिराहे पर विपिन पैदल ही जा रहा था कि तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मारकर रौंदते हुए निकल गई. घटना के बाद कार में सवार लोग भाग निकले. बताया जा रहा है कि मृतक की मां का निधन पहले ही हो गया था. उसका एक छोटा भाई मानवेंद्र है. इस घटना से उसका बुरा हाल हो गया है.
दूसरी घटना चिकासी थाना क्षेत्र के बरौली खरका गांव निवासी राजेश कुमार(38) पुत्र जाहर सिंह बाइक ठीक कराकर चिकासी से घर जा रहा था. तभी गांव की ही दो महिलाएं मिली और गांव जाने की बात कहते हुए बाइक पर बैठ गई. राजेश चिकासी गांव से निकला ही था कि सामने से आ रही गांव के ही प्राण सिंह की बाइक टकरा गई. टक्कर इतनी तेज हुई की बाइक चकनाचूर हो गई. इस दौरान राजेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार में पत्नी उषा और बेटा मिथुन है. उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि मृतक दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. कुछ दिन पहले ही गांव लौटा था. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- मूर्ति विसर्जन करने जा रहा ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटा, 11 घायल