हमीरपुर: भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए तालाब में नहाने गए दो मासूम बच्चों की गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गई. बच्चों को तालाब में डूबता देख परिजन बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. परिजनों ने तालाब में डूब गए बच्चों को निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
क्या है पूरा मामला-
- सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कुंडौरा गांव निवासी मनोज वर्मा के यहां कन्या भोज का आयोजन किया गया था.
- मनोज का मकान बंधा तालाब के पास है.
- दोनों बच्चे गांव के कन्या प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2 में पढ़ते थे.
- इस कन्या भोज में शामिल होने के लिए कालीदीन वर्मा का पुत्र अंकुर और रामबाबू वर्मा का पुत्र देवेंद्र भी गए हुए थे.
बच्चे कन्या खाकर जब वापस लौट रहे थे. तभी गर्मी अधिक होने के कारण नहाने के उद्देश्य से तालाब में उतर गए. तालाब में उतरते ही दोनों गहरे पानी में डूबने लगे. उन्हें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बच्चे पूरी तरह से तालाब में डूब चुके थे. दोनों बच्चों को बाहर निकाला और उपचार के लिए सदर अस्पताल ले गए. यहां पर डाक्टरों ने दोनों को देखते ही मृत घोषित कर दिया.
-अशोक कुमार, मृतक के चाचा