हमीरपुरः कानपुर-सागर नेशनल हाईवे के नरायच-मवइया गांव के बीच बुधवार तड़के दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों युवक बाइक से महोबा जनपद के मवई गांव में किसी कार्यक्रम में डीजे बजाकर लौट रहे थे. तड़के बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया. अभी तक बाइक के बारे में पता नहीं चला है.
मौदहा कस्बे के इलाही तालाब पूर्वी तरौस मोहल्ला निवासी आकाश(25), रोहित श्रीवास (28) और शरीफुद्दीन उर्फ राजा (17) पुत्र रमजानी महोबा जनपद के मवई गांव में किसी कार्यक्रम में डीजे बजाने गए थे. तड़के सवा एक बजे के आसपास तीनों युवक बाइक में सवार होकर मौदहा को निकले थे, तभी मवइया और नरायच के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे राजा और रोहित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया. आकाश की रास्ते में ले जाते वक्त मौत हो गई. एक साथ तीन युवकों की मौत से कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अभी तक इन युवकों की बाइक का भी कुछ अता-पता नहीं चला है. संभावना जताई जा रही है कि टक्कर मारने वाले वाहन में बाइक फंस गई होगी. पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ मौदहा श्रेयस त्रिपाठी ने बताया कि 1 बजे रात्रि बाइक सवारों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे तीन की मौत हुई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.