ETV Bharat / state

लापता किशोर का शव यमुना नदी के किनारे मिला, पिता ने लगाया प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप - Dead body of teenager found in Hamirpur

हमीरपुर में एक किशोर का प्रेम प्रसंग के चलते अपहरण कर हत्या कर दी गई. इसके बाद उसके शव को यमुना नदी के किनारे जंंगल में फेंक दिया गया. इस मामले में पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर किशोरी के परिजनों को आरोपी बनाया है.

हमीर
हमीर
author img

By

Published : May 10, 2023, 6:33 PM IST

हमीरपुर: भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक आश्रम के निकट मंगलवार की शाम लापता एक किशोर का शव पाया गया. किशोर के पिता ने इस मामले में पुत्र की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के सुरौली बुजुर्ग के डेरा निवासी रामचंद्र निषाद ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र लवकुश (16) कक्षा 7 का छात्र था. ई रिक्शा चलाने में वह उसकी सहायता करता था. बीते 27 अप्रैल को वह घर से अचानक गायब हो गया. इस मामले में उसने गांव निवासी चोटी, शिवबरन और किशन के खिलाफ 29 अप्रैल को अपहरण करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी.

रामचंद्र निषाद ने मीडिया से बताया कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर छोड दिया. वहीं, 13 दिन बाद उसके पुत्र का शव नारायण गिरी आश्रम के पास यमुना नदी के किनारे बीहड़ के जंगल में पाया गया. पिता ने आरोप लगाया कि उसका गांव की ही एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात को लेकर उसने पुत्र को समझाया था. साथ ही किशोरी के परिजनों को भी समझाने को कहा था. इस बात से नाराज किशोरी के परिजनों ने उसके पुत्र का अपहरण कर हत्या कर दी.

किशोर के पिता ने बताया कि मंगलवार की शाम बीहड़ के जंगल की तरफ बकरी चराने वाले एक बच्चे ने उसका शव देखा. किशोर के शव की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर सीओ सदर राजेश कमल और थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

किशोर के पिता ने बताया कि पुलिस की लापरवाही की वजह से उसकी हत्या की गई. जबकि 13 दिन पहले ही उन्होंने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके साथ ही पुलिस ने नामजद आरोपियों से बिना पूछताछ किए ही रिहा कर दिया. जिससे आरोपियों का मनोबल बढ़ गया. जिसे लेकर आरोपियों ने उसके पुत्र की हत्या कर शव को यमुना नदी के किनारे जंगल में फेंक दिया.

सुरौली चौकी इंचार्ज आदित्य सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार लापता लवकुश की तलाश कर रही थी. उसके पिता को लेकर यमुना नदी के बीहड़ सहित नेटवर्क पकड़ने वाले चांदपुर के टावर तक जानकारी ली गई थी. लेकिन किशोर का कहीं पता नहीं चल सका था. किशोर का मोबाइल नंबर 30 अप्रैल से स्विच ऑफ था. हालांकि पुलिस मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- बाराबंकी में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिया पर तमंचे के साथ मिला शव

हमीरपुर: भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक आश्रम के निकट मंगलवार की शाम लापता एक किशोर का शव पाया गया. किशोर के पिता ने इस मामले में पुत्र की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के सुरौली बुजुर्ग के डेरा निवासी रामचंद्र निषाद ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र लवकुश (16) कक्षा 7 का छात्र था. ई रिक्शा चलाने में वह उसकी सहायता करता था. बीते 27 अप्रैल को वह घर से अचानक गायब हो गया. इस मामले में उसने गांव निवासी चोटी, शिवबरन और किशन के खिलाफ 29 अप्रैल को अपहरण करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी.

रामचंद्र निषाद ने मीडिया से बताया कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर छोड दिया. वहीं, 13 दिन बाद उसके पुत्र का शव नारायण गिरी आश्रम के पास यमुना नदी के किनारे बीहड़ के जंगल में पाया गया. पिता ने आरोप लगाया कि उसका गांव की ही एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात को लेकर उसने पुत्र को समझाया था. साथ ही किशोरी के परिजनों को भी समझाने को कहा था. इस बात से नाराज किशोरी के परिजनों ने उसके पुत्र का अपहरण कर हत्या कर दी.

किशोर के पिता ने बताया कि मंगलवार की शाम बीहड़ के जंगल की तरफ बकरी चराने वाले एक बच्चे ने उसका शव देखा. किशोर के शव की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर सीओ सदर राजेश कमल और थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

किशोर के पिता ने बताया कि पुलिस की लापरवाही की वजह से उसकी हत्या की गई. जबकि 13 दिन पहले ही उन्होंने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके साथ ही पुलिस ने नामजद आरोपियों से बिना पूछताछ किए ही रिहा कर दिया. जिससे आरोपियों का मनोबल बढ़ गया. जिसे लेकर आरोपियों ने उसके पुत्र की हत्या कर शव को यमुना नदी के किनारे जंगल में फेंक दिया.

सुरौली चौकी इंचार्ज आदित्य सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार लापता लवकुश की तलाश कर रही थी. उसके पिता को लेकर यमुना नदी के बीहड़ सहित नेटवर्क पकड़ने वाले चांदपुर के टावर तक जानकारी ली गई थी. लेकिन किशोर का कहीं पता नहीं चल सका था. किशोर का मोबाइल नंबर 30 अप्रैल से स्विच ऑफ था. हालांकि पुलिस मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- बाराबंकी में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिया पर तमंचे के साथ मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.