हमीरपुर: जलालपुर थाना के ममना गांव में चाची और ममेरी बहनों के साथ नहाने गई 17 वर्षीय किशोरी तालाब में डूब गई. घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने किशोरी को तालाब में खोजकर बाहर निकाला. इसके बाद उसे सरीला सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा गया है. फिलहाल पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि ममना गांव निवासी 17 वर्षीय अंजली गुरुवार को अपनी चाची रोशनी और ममेरी बहनें माया, अनिशा और शब्बो के साथ गांव के ही सरीला तिराहे पर स्थित डड़ैका तालाब में नहाने गई थी. नहाते समय वह गहरे पानी में चली गई. जब वह डूबने लगी तो उसकी चाची और ममेरी बहनें उसे बचाने गहरे पानी में चली गईं. चाची और ममेरी बहनें किसी तरह बच गई, मगर अंजली तालाब में डूब गई. इस दौरान वहां कोहराम मच गया तो शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन तालाब में लड़की को खोजना शुरू किया.
यह भी पढ़ें- बेटियों का कमाल: नदी में डूब रहे युवकों को यूं छीन लायी मौत के मुंह से...देखें VIDEO
काफी देर कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने गंभीर हालत में उसे तालाब से बाहर निकाला. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरीला ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किशोरी की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल ने सीएचसी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है. पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि किशोरी के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और मां बीमारी से जूझ रही है. किशोरी के दो भाई संदीप और रंजीत हैं.
यह भी पढ़ें- गाजीपुर में नाव पलटने से दो की मौत, कई लोग लापता