ETV Bharat / state

हमीरपुर में DIOS कार्यालय में धरने पर बैठे शिक्षक - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ

हमीरपुर जिले में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी के नेतृत्व में सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसको संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री ने कहा कि कार्यालय पूरी तरह से निष्क्रिय हो गया है.

डीआईओएस कार्यालय में शिक्षक धरने पर बैठे
डीआईओएस कार्यालय में शिक्षक धरने पर बैठे
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 5:57 PM IST

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी के नेतृत्व में सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसको संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री ने कहा कि कार्यालय पूरी तरह से निष्क्रिय हो गया है. उन्होंने कहा कि एनपीएस की धनराशि कार्यालय में आ चुकी है, लेकिन इसके बाद भी शिक्षकों को इसका लाभ नहीं दिया गया.

शिक्षकों को नहीं दिया जा रहा एनपीएस का लाभ
उन्होंने कहा कि बीते 12 मार्च 2020 को एनपीएस की क्षतिपूर्ति के लिए प्रदेश सरकार ने 520 करोड़ रुपये का प्रवाधान किया. वह धनराशि पिछले एक वर्षों से कार्यालय के आहरण एवं वितरण अधिकारी के पास सुरक्षित है, लेकिन जिले के एनपीएस से आच्छादित शिक्षकों के खातों में आज तक यह धनराशि नहीं भेजी गई है, जबकि प्रयागराज के 181 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रान खातों में 48 करोड़ से अधिक की धनराशि जमा कराई जा चुकी है, लेकिन जहां प्रदेश में अधिकतर जिलों में आगणनकार्य पूरी तेजी से चल रहा है तो वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भी स्थिति शून्य है.

एरियर भुगतान में लगाया रिश्वतखोरी का आरोप
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एरियर में पैसे लिए जाते हैं. नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय में नियुक्ति व वेतन नहीं मिल पा रहा है. इस मौके पर गणेश सिंह पटेल, मो. बाकर, केदार वर्मा, छेदीलाल वर्मा, जानकीशरण, शिवपूजन, अवधेश शुक्ला, रामपाल, मो. हनीफ, शिवदत्त, कपिलदेव तिवारी, राहुल गुप्ता, प्रदीप कुमार, शिवसागर, फूल सिंह, कालका दीक्षित, धीरेंद्र कुमार वर्मा, सर्वेश पाल सिंह, घनश्यामदास, कृष्ण कुमार समेत जिले के तमाम शिक्षक मौजूद रहे.

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी के नेतृत्व में सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसको संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री ने कहा कि कार्यालय पूरी तरह से निष्क्रिय हो गया है. उन्होंने कहा कि एनपीएस की धनराशि कार्यालय में आ चुकी है, लेकिन इसके बाद भी शिक्षकों को इसका लाभ नहीं दिया गया.

शिक्षकों को नहीं दिया जा रहा एनपीएस का लाभ
उन्होंने कहा कि बीते 12 मार्च 2020 को एनपीएस की क्षतिपूर्ति के लिए प्रदेश सरकार ने 520 करोड़ रुपये का प्रवाधान किया. वह धनराशि पिछले एक वर्षों से कार्यालय के आहरण एवं वितरण अधिकारी के पास सुरक्षित है, लेकिन जिले के एनपीएस से आच्छादित शिक्षकों के खातों में आज तक यह धनराशि नहीं भेजी गई है, जबकि प्रयागराज के 181 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रान खातों में 48 करोड़ से अधिक की धनराशि जमा कराई जा चुकी है, लेकिन जहां प्रदेश में अधिकतर जिलों में आगणनकार्य पूरी तेजी से चल रहा है तो वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भी स्थिति शून्य है.

एरियर भुगतान में लगाया रिश्वतखोरी का आरोप
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एरियर में पैसे लिए जाते हैं. नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय में नियुक्ति व वेतन नहीं मिल पा रहा है. इस मौके पर गणेश सिंह पटेल, मो. बाकर, केदार वर्मा, छेदीलाल वर्मा, जानकीशरण, शिवपूजन, अवधेश शुक्ला, रामपाल, मो. हनीफ, शिवदत्त, कपिलदेव तिवारी, राहुल गुप्ता, प्रदीप कुमार, शिवसागर, फूल सिंह, कालका दीक्षित, धीरेंद्र कुमार वर्मा, सर्वेश पाल सिंह, घनश्यामदास, कृष्ण कुमार समेत जिले के तमाम शिक्षक मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.