हमीरपुर: जिले में एक युवक नदी के अंदर से अपने हाथों से जिंदा मछलियां पकड़ने के लिए मशहूर हो रहा है. 24 वर्षीय सुगर निषाद यमुना नदी में छलांग लगाकर नदी के अंदर से दोनों हाथों से जिंदा मछलियां पकड़ लेता है. वे सिर्फ दोनों हाथों से ही नहीं बल्कि मुंह से जिंदा मछली पकड़ लाते हैं. बिना जाल और कांटे के सिर्फ अपने हाथों से नदी के भीतर से मछली निकालता देख कर हर कोई हैरान हो जाता है.
फिल्मी अंदाज में निकालते हैं मछलियां
हमीरपुर जिला मुख्यालय के मेरापुर गांव स्थित सिंह महेश्वर घाट में रहने वाले सुगर निषाद फिल्मी अंदाज में कैमरे के सामने यमुना नदी में छलांग लगाकर पानी के अंदर से दोनों हाथों से जिंदा मछलियों को पकड़ लेते हैं. उनके इस कारनामे को देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं.
बचपन से नदियों में तैरते हुए बड़े हुए
सुगर लोगों की फरमाइश पर उनकी पसंद की मछलियों को नदी से निकाल लाते हैं. यमुना और बेतवा नदियों के बीच बसे हमीरपुर जिला मुख्यालय के मेरापुर मोहल्ले का रहने वाले 24 साल के सुगर निषाद बचपन से ही नदियों में तैरते हुए बड़े हुए. वे जवान होते-होते नदी के भीतर से बिना जाल और कांटे के अपने हाथों से मछलियां पकड़ने की कला सीख ली. लोगों का मानना है कि उनके पास कोई दैवीय शक्ति है.
दोस्तों की फरमाइश पर पकड़ते हैं मछलियां
महज पांचवीं कक्षा तक पढ़े सुगर जब नदी के गहरे पानी से मछलियां निकालते हैं, तब नदी के किनारे खड़े दोस्त अपनी-अपनी फरमाइश की मछलियों को पकड़ने की मांग करते हैं, सुगर उनकी फरमाइश पूरी करने के लिए नदी से मछलियां पकड़ते हैं. आमतौर पर ऐसे दृश्य सिर्फ फिल्मों में ही देखने को मिलते हैं. मगर सुगर ने यह कारनामा करके पूरी दुनिया को चौंका दिया है.