हमीरपुरः शासन ने पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए है. आदेश का पालन करते हुए गुरुवार को जिले में एसपी श्लोक कुमार ने 20 बीट अधिकारियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन सभी बीट अधिकारियों को सदर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग एरिया आवंटित किए गए हैं. सभी बीट अधिकारी आम जनता से समय-समय पर संवाद स्थापित कर पुलिस व्यवस्था को मजबूत करेंगे.
बीट अधिकारी आम जनता से करेंगे संवाद स्थापित
जिले में गुरुवार को एसपी श्लोक कुमार ने 20 बीट अधिकारियों को हरी झंडी दिखाई. श्लोक कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर पुलिस व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए सदर कोतवाली क्षेत्र के बीस बीट अधिकारियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
इसे भी पढ़ें- यूपी में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं: नसीमुद्दीन सिद्दीकी
बीट अधिकारियों को एरिया आवंटित
एसपी ने बताया कि इन सभी बीट अधिकारियों को मोटरसाइकिल के अलावा फ्रंट बॉडी कैमरा व पिस्टल दी गई है. साथ ही सभी बीट अधिकारियों को प्रशिक्षण के उपरांत एरिया आवंटित कर दिया गया है. सभी बीट अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर सूचना संकलित करेंगे, जिससे अपराधों पर लगाम लगाई जा सकेगी.