हमीरपुर: जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के भेड़ी डांडा गांव के पास की सड़क में ट्रक का टायर फटने से हादसा हो गया. जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब दुकानदार मोरंग से भरे ओवरलोड ट्रक के नीचे घुसकर टायर में हवा भर रहा था. टायर फटने से दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
जालौन जिले के कदौरा थाना क्षेत्र के धोबीपुरा निवासी चांद खां जलालपुर थाना क्षेत्र के भेड़ी डांडा गांव के बाहर क्योटरा रोड पर पंचर बनाने का काम करता था. चांद खां शनिवार के दिन एक मोरंग से भरे ओवरलोड ट्रक के पहिए में ट्रक के नीचे जाकर हवा भर रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रक का टायर फट गया और ट्रक आगे की ओर खिसक गया. जिसकी चपेट में आने से चांद खां की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.
मामले की जानकारी पर पहुंची जलालपुर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, चांद खां का परिवार बहुत ही गरीब है. चांद खां पंचर बना कर अपना भरण-पोषण कर रहा था. चांद खां मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं,स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.जलालपुर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- 99 हिंदू पाकिस्तान लौटे, दो माह से अटके थे अटारी बॉर्डर पर