हमीरपुर: जिले के भीतर रोडवेज बसों का सैनिटाइजेशन के बाद संचालन शुरू कर दिया गया है. कोरोना संकट के बाद लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन में ग्रीन जोन को रियायत देने के बाद जिले में अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौटती दिख रही है. आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलने के साथ बुधवार से जिले के भीतर रोडवेज बसों का संचालन भी शुरू हो गया. एसडीएम सदर राजेश चौरसिया ने रोडवेज बसों को सैनिटाइज कराने के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
एसडीएम सदर राजेश चौरसिया ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले की सीमा के भीतर रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक रोडवेज बस में 50 प्रतिशत सवारियां ही सफर कर सकेंगी. इसके अलावा रोडवेज बस में सफर करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का मास्क लगाना अति आवश्यक है. बिना मास्क लगाए व्यक्ति को बस में सफर करने की इजाजत नहीं है.