ETV Bharat / state

रोडवेज बस से फिसली महिला गंभीर घायल, परिजनों ने ड्राइवर को पीटा

हमीरपुर जिले में रोडवेज बस से फिसली महिला हुई गंभीर घायल. आक्रोशित परिजनों ने ड्राइवर की लगाई पिटाई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और ड्राइवर दोनों को अस्पताल में कराया भर्ती. हमीरपुर मौदहा नगर राजमार्ग पर राठ तिराहा के पास की घटना.

etv bharat
परिजनों ने ड्राइवर को पीटा
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 9:37 PM IST

हमीरपुर: रोडवेज बस से एक महिला के फिसलने से वह घायल हो गई. इससे आक्रोशित होकर परिजनों ने ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी, जिससे ड्राइवर घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और बस चालक दोनों को अस्तपताल में भर्ती करवा दिया है. वहीं, महिला की हालत नाजुक होने पर उसे मुख्यालय रेफर कर दिया गया है. महिला के परिजनों ने बस चालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हमीरपुर मौदहा नगर राजमार्ग पर राठ तिराहा के पास की घटना है.

सपा ने चौकी इंचार्ज पर लगाया बूथ कार्यकर्ता की पिटाई का आरोप

घायल महिला जिले के ललपुरा के ग्राम कुम्हउपुर की रहने वाली है. महिला बस में अपनी ससुराल कुम्हउपुर से मौदहा आ रही थी. तभी राजमार्ग पर राठ तिराहा के पास परिजनों ने उतरने के लिए बस को रुकवाया. उसी समय ड्राइवर ने बस को आगे बढ़ा दिया. तभी महिला बस से फिसल कर नीचे गिर गई, जिसकी वजह से उसे गंभीर चोटे आई. इससे गुस्साए परिजनों ने ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार को पीटना शुरु कर दिया. परिजनों ने बताया कि बस चालक नशे में धुत होकर लापरवाही से बस चला रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हमीरपुर: रोडवेज बस से एक महिला के फिसलने से वह घायल हो गई. इससे आक्रोशित होकर परिजनों ने ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी, जिससे ड्राइवर घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और बस चालक दोनों को अस्तपताल में भर्ती करवा दिया है. वहीं, महिला की हालत नाजुक होने पर उसे मुख्यालय रेफर कर दिया गया है. महिला के परिजनों ने बस चालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हमीरपुर मौदहा नगर राजमार्ग पर राठ तिराहा के पास की घटना है.

सपा ने चौकी इंचार्ज पर लगाया बूथ कार्यकर्ता की पिटाई का आरोप

घायल महिला जिले के ललपुरा के ग्राम कुम्हउपुर की रहने वाली है. महिला बस में अपनी ससुराल कुम्हउपुर से मौदहा आ रही थी. तभी राजमार्ग पर राठ तिराहा के पास परिजनों ने उतरने के लिए बस को रुकवाया. उसी समय ड्राइवर ने बस को आगे बढ़ा दिया. तभी महिला बस से फिसल कर नीचे गिर गई, जिसकी वजह से उसे गंभीर चोटे आई. इससे गुस्साए परिजनों ने ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार को पीटना शुरु कर दिया. परिजनों ने बताया कि बस चालक नशे में धुत होकर लापरवाही से बस चला रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.