ETV Bharat / state

डीसीएम ने यात्रियों से भरी बोलेरो को मारी टक्कर, वृद्ध की मौत और 7 घायल - राठ हमीरपुर रोड

यूपी के हमीरपुर में भीषड़ सड़क हादसा रविवार को हुआ. डीसीएम ने बोलेरो को टक्कर मार दी, जिससे एक वृद्ध की मौत हो गई, वहीं 7 यात्री घायल हो गए.

हमीरपुर में सड़क हादसा
हमीरपुर में सड़क हादसा
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 5:13 PM IST

हमीरपुर: जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र स्थित राठ हमीरपुर रोड पर पौथिया गांव के पास तेड रफ्तार डीसीएम ने पीछे से बोलेरो कैम्पर को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

दरअसल, रविवार की दोपहर करीब 2 बजे एक बोलेरो कैम्पर बिवार से यात्रियों लेकर हमीरपुर की ओर जा रही थी. पौथिया गांव में और यात्रियों को बैठाने के लिए बोलेरो रुकी हुई थी. गंगा निषाद (70) बोलेरो में बैठ रहे थे तभी तेज रफ्तार डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे गंगा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 7 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और डीसीएम ट्रक चालक को गाड़ी सहित ललपुरा थाने ले आए.

इसे भी पढ़ें-तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत

बता दें कि गंगा निषाद अपनी ससुराल में पत्नी सोमवती के साथ पौथिया गांव में बाबू दीन निषाद के यहां आए थे. रविवार के दिन अपने गांव वापस चनदुलीतीर जा रहा थे, तभी हादसे के शिकार हो गए. वहीं, डीसीएम की टक्कर से गंगा की पत्नी सोमवती भी गम्भीर रूप से घायल हो गई. जिनका इलाज जिला अस्पताल हमीरपुर में चल रहा है. घटना की सूचना के बाद पूर्व विधायक व मंत्री शिवचरन प्रजापति ने परिजनों को ढांढस बंधाया है. वहीं, सीओ सदर रवि प्रकाश ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हमीरपुर: जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र स्थित राठ हमीरपुर रोड पर पौथिया गांव के पास तेड रफ्तार डीसीएम ने पीछे से बोलेरो कैम्पर को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

दरअसल, रविवार की दोपहर करीब 2 बजे एक बोलेरो कैम्पर बिवार से यात्रियों लेकर हमीरपुर की ओर जा रही थी. पौथिया गांव में और यात्रियों को बैठाने के लिए बोलेरो रुकी हुई थी. गंगा निषाद (70) बोलेरो में बैठ रहे थे तभी तेज रफ्तार डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे गंगा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 7 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और डीसीएम ट्रक चालक को गाड़ी सहित ललपुरा थाने ले आए.

इसे भी पढ़ें-तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत

बता दें कि गंगा निषाद अपनी ससुराल में पत्नी सोमवती के साथ पौथिया गांव में बाबू दीन निषाद के यहां आए थे. रविवार के दिन अपने गांव वापस चनदुलीतीर जा रहा थे, तभी हादसे के शिकार हो गए. वहीं, डीसीएम की टक्कर से गंगा की पत्नी सोमवती भी गम्भीर रूप से घायल हो गई. जिनका इलाज जिला अस्पताल हमीरपुर में चल रहा है. घटना की सूचना के बाद पूर्व विधायक व मंत्री शिवचरन प्रजापति ने परिजनों को ढांढस बंधाया है. वहीं, सीओ सदर रवि प्रकाश ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.