ETV Bharat / state

हमीरपुर में अधिवक्ता संघ के रामअवतार बने अध्यक्ष, महामंत्री बने अजय पालीवाल

हमीरपुर अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान के बाद मतगणना खत्म हुई. जिसमें अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष समेत चार पदों पर विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की गयी.

हमीरपुर में अधिवक्ता संघ के रामअवतार बने अध्यक्ष
हमीरपुर में अधिवक्ता संघ के रामअवतार बने अध्यक्ष
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 7:00 AM IST

हमीरपुरः अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद पर रामअवतार निषाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर भगवानदास महतो, महामंत्री पद पर अजय पालीवाल के अलावा कोषाध्यक्ष पद पर अमित श्रीवास्तव को विजयी घोषित किया गया. शनिवार को देर शाम मतगणना खत्म हुई थी. जिसके बाद विजेताओं की घोषणा कर दी गयी.

कौन कितने वोटों से हुआ विजयी

मतदान में रामअवतार निषाद ने अपने प्रतिद्धंदी चंद्रभान सिंह गौर से 22 वोट ज्यादा पाकर जीत हासिल की. वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर भगवानदास महतो ने अपने प्रतिद्धंदी अजय शर्मा को 56 वोटों से शिकस्त दी. जबकि महामंत्री पद पर अजय पालीवाल ने अपने प्रतिद्धंदी हिमांशु श्रीवास्तव से भारी अंतरों से जीत दर्ज की है. वहीं अमित श्रीवास्तव ने अपने प्रतिद्धंदी अवनीश कुमार को 102 मतों से पराजित किया है.

दिखा कहीं खुशी, कहीं गम का माहौल
मतगणना संपन्न होते ही कहीं खुशी कहीं गम का माहौल देखने को मिला. विजयी प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने अलग अंदाज में जीत की खुशी का अहसास कराया. चुनाव प्रकिया संपन्न कराने में चुनाव अधिकारी राजकरन सिंह भदौरिया, शैलेंद्र सक्सेना, जितेंद्र पांडेय और नरेंद्र सिंह शामिल रहे. चुनाव खत्म कराने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा. वहीं दिन में मतदान के दौरान प्रत्याशियों के अलग-अलग लगे पंडाल वाेटरों को अपने पक्ष में करने की कोशिश करते रहे.

हमीरपुरः अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद पर रामअवतार निषाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर भगवानदास महतो, महामंत्री पद पर अजय पालीवाल के अलावा कोषाध्यक्ष पद पर अमित श्रीवास्तव को विजयी घोषित किया गया. शनिवार को देर शाम मतगणना खत्म हुई थी. जिसके बाद विजेताओं की घोषणा कर दी गयी.

कौन कितने वोटों से हुआ विजयी

मतदान में रामअवतार निषाद ने अपने प्रतिद्धंदी चंद्रभान सिंह गौर से 22 वोट ज्यादा पाकर जीत हासिल की. वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर भगवानदास महतो ने अपने प्रतिद्धंदी अजय शर्मा को 56 वोटों से शिकस्त दी. जबकि महामंत्री पद पर अजय पालीवाल ने अपने प्रतिद्धंदी हिमांशु श्रीवास्तव से भारी अंतरों से जीत दर्ज की है. वहीं अमित श्रीवास्तव ने अपने प्रतिद्धंदी अवनीश कुमार को 102 मतों से पराजित किया है.

दिखा कहीं खुशी, कहीं गम का माहौल
मतगणना संपन्न होते ही कहीं खुशी कहीं गम का माहौल देखने को मिला. विजयी प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने अलग अंदाज में जीत की खुशी का अहसास कराया. चुनाव प्रकिया संपन्न कराने में चुनाव अधिकारी राजकरन सिंह भदौरिया, शैलेंद्र सक्सेना, जितेंद्र पांडेय और नरेंद्र सिंह शामिल रहे. चुनाव खत्म कराने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा. वहीं दिन में मतदान के दौरान प्रत्याशियों के अलग-अलग लगे पंडाल वाेटरों को अपने पक्ष में करने की कोशिश करते रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.