हमीरपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां सरकार एक ओर बार-बार लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा रही है. वहीं, दूसरी ओर सरकार के प्रयासों पर कुछ पलीता लगाने में जुटे हुए हैं. शनिवार को ऐसा ही एक मामला सदर कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है.
यहां पर लॉकडाउन का खुला उल्लंघन करते हुए एक प्राइवेट स्कूल की ओर से अभिभावकों को किताबें बेची जा रही थीं. हालांकि सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने स्कूल में छापेमारी की.
जानकारी के मुताबिक यह किताबें सदर कोतवाली क्षेत्र के कुछेछा इलाके में स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में टीचरों की उपस्थिति में अभिभावकों को बेची जा रही थीं. इसी दौरान अधिकारियों के स्कूल में पहुंचते ही वहां पर मौजूद अभिभावकों में हड़कंप मच गया.
बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर स्कूल में छापा मारा गया. यहां लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए भारी संख्या में अभिभावकों को किताबें बेची जा रही थीं. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के तहत कार्रवाई की जाएगी.