हमीरपुर: जिले के मुस्कुरा थाना क्षेत्र के बसवारी गांव में गुरुवार को टक्कर के बाद बोलेरो-ट्रैक्टर चालक के बीच झड़प हो गई, जहां बीच-बचाव करने पहुंचे पुजारी को भी ट्रैक्टर चालक के साथियों ने जमकर पीटा. इसके बाद गंभीर हालत में पुजारी को इलाज के लिए कानपुर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात को पुजारी की मौत हो गई. वहीं, मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
बोलेरो में टक्कर लगने के बाद शुरू हुआ था विवाद
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिंवार थाना क्षेत्र के निवासी पुजारी आनंद स्वरूप गुरुवार को अपने रिश्तेदार अनिल के साथ बाइक से जा रहे थे. तभी बसवारी के पास रास्ते में बोलेरो से आ रहे अनिल के रिश्तेदार मिल गए, जहां बोलेरो को सड़क किनारे खड़ी करके वे बात करने लगे. इसी बीच ट्रैक्टर लेकर गुजर रहे ग्रामीणों ने बोलेरो में टक्कर मार दी, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया.
पुजारी आनंद स्वरूप विवाद बढ़ता देख बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन तब तक ट्रैक्टर चालक ने बसवारी गांव से अपने करीबियों को फोन करके बुला लिया और मौके पर पहुंचे 4-5 दबंगों ने पुजारी की जमकर पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सिर पर चोट लगने से हुई पुजारी की मौत
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विवाद के बाद हुई मारपीट में पुजारी के सिर पर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसपी ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही अन्य लोगों की छानबीन की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- हमीरपुर: मकान मालिक ने विधवा महिला को पेड़ से बांध की बर्बरता