हमीरपुर: भारी बारिश के चलते सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं, जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ने लगा है. हरी सब्जियां जहां दोगुने दाम पर बिक रही हैं, वहीं प्याज 40 रुपये किलो और लहसुन 120 रुपये किलो के भाव का है.
इसे भी पढ़ें :- पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने में नाकाम हमीरपुर प्रशासन
सब्जियों के भाव छू रहे आसमान
सुभाष बाजार निवासी रमाशंकर कहते हैं कि सब्जियों के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी से आम आदमी दाल रोटी के सहारे ही दिन गुजार रहा है. बारिश की वजह से नदी किनारे उगाई जाने वाली हरी सब्जियां बाढ़ की चपेट में आ गई हैं जिससे उनके दाम में उछाल आ गया है. वहीं बाहर से आने वाले टमाटर, प्याज, लहसुन और अदरक जैसी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले 10 रुपये किलो बिकने वाला प्याज आज सब्जी बाजार में 40 रुपये किलो बिक रहा है. महंगाई की चपेट में आई सब्जियां आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई हैं.
गर्मी का असर सब्जियों पर
सब्जी विक्रेता वली अहमद बताते हैं कि बारिश के चलते सब्जियों की आवक कम हुई है जिस कारण उनके दामों में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा भारी गर्मी पड़ने से हरी सब्जियां जल्दी सड़ जा रही हैं, जिससे बाजार में सब्जियों की कमी होने के चलते उनके दामों में उछाल हो जाता है.