हमीरपुर: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले के पुलिस महकमे ने कमर कस ली है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी बॉर्डर्स पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही साथ चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने की आशंका के चलते पुलिस ने शांति भंग में लगभग 20 हजार लोगों का चालान किया गया है.
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 159 एनबीडब्ल्यू अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. जिले में कुल 9,557 शस्त्र लाइसेंस सत्यापन कराया गया है, जबकि 6,500 शस्त्र जमा भी कराए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि शस्त्र लाइसेंस सत्यापन प्रक्रिया के दौरान 738 शस्त्र लाइसेंस धारक मृत पाए गए, जिनमें पुलिस ने 220 लाइसेंस निरस्त किए हैं.
इसके अलावा शांति भंग की आशंका में पुलिस ने लगभग 20 हजार के खिलाफ 107/16 की कार्रवाई भी की है. उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न नाकों पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने अभी तक 5 लाख रुपये बरामद किए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न होने पाए इसके लिए जिले का पुलिस महकमा पूरी तत्परता के साथ तैयारी में जुटा हुआ है.