हमीरपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश उत्तम ने आगामी चुनावों में एक बार फिर सपा के अकेले आगे बढ़ने की बात कही है. उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को प्रयोग बताते हुए कहा कि इस प्रयोग की विफलता से सीख लेते हुए पार्टी अब कार्यकर्ताओं के साथ जनता के हक की लड़ाई लड़ेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि 2022 में हम एक बार फिर सत्ता में वापसी करेंगे.
क्या बोले सपा प्रदेश अध्यक्ष
- लोकसभा चुनाव के पहले गठबंधन के रूप में प्रयोग किया गया था.
- अब इसकी विफलता के बाद पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी और भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ डटकर आवाज उठाएगी.
- इससे पहले भी उन्होंने सीएम योगी के राज में कानून व्यवस्था तार-तार होने की बात कही थी.
- उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज का माहौल है. हत्या, दुष्कर्म जैसी घटनाएं आम हो गई हैं.
- सीएम योगी कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं.